पोखरी नीलामी में जिम्मेदारों पर धांधली कर अपात्र व्यक्ति को पट्टा जारी करने का लगाया आरोप
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहड़वल निवासी मनीष पुत्र सुमेर ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर गांव में मौजूद पोखरी नीलामी करने में जिम्मेदारों पर धांधली करने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने लिखा है कि बीते 23 अगस्त को नौतनवां तहसील सभागार कक्ष में गांव में मौजूद पोखरी गाटा संख्या 80 की नीलामी प्रक्रिया चल रहा थी जिसमें हम पात्र मछुआ समुदाय को आयोजित नीलामी कार्यवाही में जाने से ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के द्वारा हमे रोका गया तथा विरोध करने पर हम प्रार्थी के साथ हाथापाई करने के साथ-साथ हमे डराया धमकाया गया।विवाद बढ़ता देख घटना की जानकारी नायब तहसीलदार ने 112 को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से हम प्रार्थी बात कर ही रहे थे कि उसी दौरान अंदर जबरदस्ती नियमों की अवहेलना करते हुए जिम्मेदारों ने गौड़ समाज के दो लोगों को खड़ा कर उनके नाम पोखरी आवंटित कर दिये।पीड़ित पक्ष ने मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर