Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर इलाहाबाद HC की गहन पड़ताल

अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर इलाहाबाद HC की गहन पड़ताल

KGMU व प्रदेश के अस्पतालों की सुविधाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) समेत सभी सरकारी अस्पतालों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उनके पास वर्तमान में कितने वेंटिलेटर उपलब्ध हैं और वास्तविक आवश्यकता कितनी है।

हाईकोर्ट ने इस संबंध में KGMU प्रशासन को शपथपत्र (हलफनामा) दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य सरकार और संबंधित अस्पतालों से भी पूरी जानकारी एवं आंकड़े प्रस्तुत करने को कहा गया है।

अदालत ने कहा कि जनहित याचिका के माध्यम से उठाए गए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दे पर पारदर्शिता आवश्यक है ताकि जनता को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। मामले की अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी, जिसमें दाखिल रिपोर्टों के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें –📰 सख्ती और पारदर्शिता की नजीर: बाइक छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले दरोगा को एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें –“इतिहास के पन्नों से आज: आज़ादी, विज्ञान और विश्व राजनीति की महत्वपूर्ण घटनाएँ”

ये भी पढ़ें –🎓 आईटीआई में प्रमोशन घोटाला! 18 प्रधानाचार्यों पर गिरी गाज, डिग्री के बिना मिली पदोन्नति पर जांच तेज़

ये भी पढ़ें –🎓 आईटीआई में प्रमोशन घोटाला! 18 प्रधानाचार्यों पर गिरी गाज, डिग्री के बिना मिली पदोन्नति पर जांच तेज़

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments