Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरशुराम सेना मऊ के सभी सदस्यों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया...

परशुराम सेना मऊ के सभी सदस्यों ने बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया तुलसी पूजन दिवस। सभी ने अपने अपने घरों में लगाए तुलसी जी के पौधे

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )25 दिसम्बर..

जनपद में परशुराम सेना जनपद मऊ के तत्वावधान में तुलसी पूजन दिवस बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। जिसमें परशुराम सेना ऊ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय, जिला प्रभारी मऊ पंडित प्रेम प्रतीक दुबे, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष-मऊ ममता पाण्डेय,जिला कार्यकारिणी सदस्य कमलेश पाण्डेय, जिला प्रमुख सचिव भास्कर दुबे, परशुराम सेना रानीपुर मऊ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा ब्लाक उपसचिव नितिन दुबे ब्लाक मीडिया प्रभारी ब्राह्मण मानस तिवारी, पं०मनीष तिवारी, नित्यानंद दुबे, अवनीश दुबे आदि सभी सदस्यों ने अपने आपने घरों में तुलसी का पौधा लगाकर उसका पूजन किया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय में बताया कि हमारे देश में “25 दिसम्बर से 1 जनवरी के दौरान शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या जैसी घटनाएँ, युवाधन की तबाही एवं अवांछनीय कृत्य खूब होते हैं. इसलिए प्राणिमात्र का मंगल एवं भला चाहने वाले व हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वाले सभी लोगों ने आज तुलसी पूजन दिवस मनाया है। हम इसकी प्रशंसा करते है। तो वही जिला प्रभारी प्रेम प्रतीक दुबे ने बताया कि आज जब पूरी दुनिया क्रिसमस का त्यौहार मना रही है तब भारत के एक वर्ग में आज तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने घर में भी लगाते हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं।शास्त्रों के अनुसार जिस घर में तुलसी का वास होता है वहाँ आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है | इसलिए घर-घर तुलसी अभियान को बढ़ावा देने व भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए हर साल 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है |

संवादाता मऊ..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments