अखिल भारतीय मराठा महासंघ का अखिल भारतीय मराठा महासंघ का धन्वंतरि पुरस्कार कृष्णा कदम को दिया गया पुरस्कार कदम को मिला - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय मराठा महासंघ का अखिल भारतीय मराठा महासंघ का धन्वंतरि पुरस्कार कृष्णा कदम को दिया गया पुरस्कार कदम को मिला

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) कृष्णा मारुति कदम को इस वर्ष का अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से धन्वंतरी पुरस्कार देकर गत दिनों सम्मानित किया गया। बता दें कि कृष्णा कदम सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से कोंकण के आम मरीजों की सेवा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान कृष्णा कदम ने कोंकण के मरीजों की दुर्दशा और उनकी समस्याओं को एक साल पहले मुंबई में चिकित्सा सहायता कक्ष की स्थापना करके मरीजों की मदद करना शुरू किया था। उन्होंने इस कक्ष के माध्यम से अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों को एकजुट करके इस काम को एक अलग रूप दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को शहर के अस्पताल में तुरंत इलाज मिल सके। अब तक इस कक्ष से डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों की मदद की जा चुकी है और 50 से ज्यादा दिव्यांगों को कृष्णा कदम ने कृत्रिम हाथ-पैर दिए हैं।साथ ही उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की प्रेरणा भी दी है। अखिल भारतीय मराठा महासंघ की ओर से मराठा महासंघ के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष शशिकांत पवार उर्फ ​​अप्पा की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर दादर शिवाजी मंदिर हॉल में एक विशेष पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र से दो पुरस्कारो का चयन किया गया। उक्त पुरस्कार राष्ट्रीय नेता राजेश टकैत, मराठा समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ने वाले मनोज जारांगे, संघ अध्यक्ष दादासाहब जगताप, विधान परिषद सदस्य विधायक भाई जगताप की मौजूदगी में कृष्णा कदम को 25,000 नकद और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।