बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

चुनाव प्रभावित करने का लगाया आरोप

लखनऊ। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए “षड्यंत्र” रचने का आरोप लगाया।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया एक साल पहले भी पूरी की जा सकती थी, लेकिन भाजपा जानबूझकर इसे अब करा रही है ताकि बिहार में “वोट काटे जा सकें”। उन्होंने कहा, “भाजपा का सबसे बड़ा काम षड्यंत्र और साजिश करना है। जब उनके पास सवालों के जवाब नहीं होते, तो वे चुनाव में षड्यंत्र रचते हैं। उन्हें पता है कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है।”

वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हलफनामा मांगे जाने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने लगभग दो साल पहले ही 18,000 वोटों के कटने के संबंध में हलफनामा और शिकायत चुनाव आयोग को दी थी, लेकिन अब तक किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “आज वे राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं, जबकि हमारा हलफनामा और शिकायत दो साल से लंबित है।”

अखिलेश यादव के इस बयान ने बिहार में आगामी चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।