
दिब्या मित्तल सम्भालेगी देवरिया की कमान

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व देवरिया ससदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रहे काग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह का प्रयास व अधिवक्ताओं के सघर्ष ने 18 के प्रादेशिक बार आंदोलन के पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार को निर्णय लेने के लिए विवश कर दिया।
अखिलेश प्रताप सिंह ने जनहित में जिलाधिकारी के स्थान्तरण की माँग विगत दिनों अधिवक्ताओं के हड़ताल के कारण जनता के असुविधाओं को देखते हुये किया था जिस पर सरकार ने श्री सिंह के माँग के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह का तबादला मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद पर कर दिया है ।वही इसी पद पर तैनात दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी देवरिया बना दिया है।स्थानांतरण की खबर पर अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया है अधिवक्ता सुधीर पाठक ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत है, राजू श्रीवास्तव ,अरविंद साहनी ,अरविंद गिरी , आदि ने कहा की देवरिया बार एशोसिएशन ने एकता की बल दिखाया भरष्टाचार पर विजय प्राप्त किया है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा