Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedनौतन थाने में अखिलेश कुमार ने संभाला थानाध्यक्ष का पद, अपराध और...

नौतन थाने में अखिलेश कुमार ने संभाला थानाध्यक्ष का पद, अपराध और शराबबंदी पर सख्त रुख

सीवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा) जिले के नौतन थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में अखिलेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को कायम रखना और अपराध पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार की शराबबंदी नीति को ज़मीन पर पूरी तरह लागू करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि नौतन थाना क्षेत्र में किसी भी सूरत में शराब का कारोबार या सेवन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो लोग शराब का सेवन करना चाहते हैं या धंधा करना चाहते हैं, वे नौतन थाना क्षेत्र से दूर रहें, अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। फरार अभियुक्तों और वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही फरार अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

नए थानाध्यक्ष के तेवरों से स्पष्ट है कि नौतन थाना क्षेत्र में अब अपराध और शराब कारोबार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments