Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअखिलेश-आज़म की मुलाकात से सियासी तापमान बढ़ा, ‘चरित्र’ पर बोले आज़म—बिकाऊ नहीं...

अखिलेश-आज़म की मुलाकात से सियासी तापमान बढ़ा, ‘चरित्र’ पर बोले आज़म—बिकाऊ नहीं हैं हम!

रामपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लंबे अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाक़ात करने पहुंचे।
यह मुलाकात 22 सितंबर को सीतापुर जेल से आज़म ख़ान की रिहाई के बाद पहली बार हुई, यानी लगभग तेईस महीने बाद दोनों नेता आमने-सामने आए।

जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव का कार्यक्रम पहले मुरादाबाद एयरपोर्ट से रामपुर जाने का था, लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर उन्होंने बरेली एयरपोर्ट से सीधे रामपुर पहुंचने का निर्णय लिया।
रामपुर पहुंचते ही आज़म ख़ान ने गले लगाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही वाहन से उनके निवास के लिए रवाना हुए।
मुलाकात को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज़ हैं।

बैठक से पूर्व आज़म ख़ान ने स्पष्ट कहा—

“मैं सिर्फ़ अखिलेश यादव से ही मिलूंगा, किसी और से नहीं।”
जब उनसे बसपा में शामिल होने की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया “हमारे पास चरित्र नाम की चीज़ है। पद पर होना या न होना मायने नहीं रखता, बल्कि जनता का प्रेम और सम्मान ही हमारी पहचान है। हम बिकाऊ नहीं हैं, यह हमने साबित कर दिया है।”
हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने क्वालिटी बार ज़मीन प्रकरण में आज़म ख़ान को ज़मानत दी थी।
इसके साथ ही एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने उन्हें 17 साल पुराने सड़क जाम और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान मामले में बरी किया।
इसके अलावा, डूंगरपुर कॉलोनी से बेदखली मामले में भी 10 सितंबर को उन्हें राहत मिली थी।
पिछले कुछ वर्षों में आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात न केवल सपा के अंदरूनी समीकरणों को मज़बूत करेगी, बल्कि आगामी चुनावी रणनीतियों में भी अहम भूमिका निभा सकती है।

ये भी पढ़ें –मंत्री नन्दी ने यूपीसीडा के प्रबंधक को किया बर्खास्त

ये भी पढ़ें –जब आकाश में फहराया भारत का परचम

ये भी पढ़ें –✨ आज का इतिहास : 8 अक्टूबर (Today in History – 8 October)

ये भी पढ़ें –🌞 8 अक्टूबर 2025 राशिफल: आज किस राशि पर बरसेगी किस्मत, कौन रहेगा सतर्क?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments