Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedरक्षाबंधन मेले को लेकर कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता, 5 अगस्त से...

रक्षाबंधन मेले को लेकर कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता, 5 अगस्त से देवरिया क्लब में आयोजन

iदेवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आगामी रक्षाबंधन मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 05 से 07 अगस्त तक देवरिया क्लब में तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन 5 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा।
मेले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न विभागों की झांकियां, कृषि यंत्रीकरण गोष्ठी, अन्न और कृषि उपकरणों का प्रदर्शन भी होगा। महिला समूहों और किसानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले का आकर्षण होंगे।
मंत्री शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 08 से 10 अगस्त तक महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में 15 अगस्त तक चलेगा और कृष्ण जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को स्वच्छता अभियान, भजन-कीर्तन, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेले की संकल्पना के लिए मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेले में हेल्थ चेकअप, विधवा पेंशन आवेदन, और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि आमजन को अधिक लाभ मिल सके।

<!–
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments