उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दिसम्बर से चल रहे लेखपाल व अधिवक्ता विवाद मे एडीएम से वार्ता विफल होने के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध जताया एवं मांगे पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
संघ द्वारा महापंचायत करने का निर्णय भी लिया गया, 21 जनवरी को वकील जेल भरेंगे।वकीलों के आंदोलन के चलते दो घण्टे तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पडा।
अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को हुई बैठक में वार्ता करने गए प्रतिनधि मण्डल सदस्यों द्वारा एडीएम से हुई वार्ता की जानकारी संघ को दी गई।सदन ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को सैकड़ो सदस्यों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर चक्का जाम कर विरोध जताया।
चक्का जाम के दौरान अधिवक्ता इजहारुल हसन ने कहाकि प्रशासन लेखपालों को बचाने का प्रयास कर रहा है। पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय मिश्र ने कहाकि चाहे जितना दिन संघर्ष करना पड़े अधिवक्ता पीछे नहीं हटेंगे ,जररूत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेगे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने कहाकि जिला प्रशासन लेखपालों के सामने नतमस्तक हैं । उन्होंने कहाकि पूर्व में दिए गए सूचना के अनुसार 21 दिसम्बर से अधिवक्ता जेल भरना शुरू करेगें । महामंत्री गयासुद्दीन खान ने भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध चल रहे आंदोलन को मांगो के पूरी ना होने तक चलाने का ऐलान किया । रमेश दत्त चतुर्वेदी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के रहते हुए आमजन को न्याय मिलना संभव नहीं है।देवेंद्र कुमार ने कहाकि अधिवक्ता संघ इस लड़ाई को आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ।अनीसुल हसन रिजवी ने आरोप लगाया कि प्रशासन के उच्चाधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों का समर्थन कर रहे हैं । मोहम्मद मुस्लिम खान ने कहा कि जनता को न्याय दिलाने वाला आज सड़क पर है, प्रशासन की हठधर्मिता आम जनता के हितों पर भारी पड़ रही है। लकी खान ने कहा कि अभी तो उतरौला तहसील ही आंदोलन कर रहा है यदि समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो पूरे जिले व प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलन करेंगे । अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के शह पर अधिकारी बेलगाम हो गए हैं जिसके चलते जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा ।
अधिवक्ता अब्दुल मोइद सिद्दीकी ने कहा कि शासन प्रशासन के मिलीभगत से अधिवक्ताओं के आंदोलन को कमजोर करने का साजिश किया जा रहा हैं । ओपी सिंह, बाबू राम यादव योगेश वर्मा गिरीश पांडेय,लक्ष्मी निवास तिवारी, अजीत सिंह , हबीबुलाह,सतीश चंद्र,जगदीश वर्मा,बृजेश वर्मा,नीरज गुप्त,मारुति नन्दन मिश्र , अजय मिश्र ,सुनील तिवारी, अखिलेश तिवारी, निजाम अंसारी, आशीष गुप्ता, महेंद्र पांडेय, देवेंद्र कुमार, परशुराम यादव, बबर अली, आशीष कसौधन व निजाम अंसारी सहित अन्य वकील अधिवक्ताओं के चक्का जाम में मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती