
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में गुरुवार देर रात मामूली कहासुनी के बाद हुए गोलीकांड ने सनसनी फैला दी। पुलिस के मुताबिक, शाहदरा स्थित पुलिस क्वार्टर के पास, तिकोना पार्क के नजदीक, रात करीब 1 बजे 27 वर्षीय अखिल पंवार को दो सगे भाइयों ने कथित तौर पर गोली मार दी।
शाहदरा थाना पुलिस को रात 1:43 बजे इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। कॉल करने वाले रिधम सूरमा ने बताया कि सौरव नागर और गौरव नागर नामक दो भाइयों ने उसके दोस्त अखिल पंवार को बुलाया और विवाद के बाद उस पर फायरिंग कर दी।
घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। पुलिस के अनुसार, पंवार को चार गोलियां लगी हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पंवार का शाहदरा थाने में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
अधिकारियों के मुताबिक, विवाद की वजह एक पुरानी कहासुनी बताई जा रही है, जिसमें पंवार ने आरोपियों के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जुटाई गई हैं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश