Monday, December 22, 2025
Homeमहाराष्ट्रलंबे अरसे बाद जगमगाया मानखुर्द का पारधीपाड़ा

लंबे अरसे बाद जगमगाया मानखुर्द का पारधीपाड़ा

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मानखुर्द के जीजा माता भोसले चाल पारधी पाड़ा में लंबे समय से बिजली की आपूर्ति नहीं कराई गई थी। जिसके कारण यहां के रहिवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।पारधी पाड़ा के निवासियों को बिजली के अभाव में हो रही दिक्कतों को देखते हुए आदिवासी पारधी महासंघ मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार के प्रयासों से 42 सोलर लाईट के खंबे गत दिनों लगवाए गए। इस अवसर पर निवासियों की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी पारधी समाज सेल महाराष्ट्र प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संतोष पवार का भव्य स्वागत नागरिकों द्वारा किया गया। इसके अलावा करबला कमेटी के सभी पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज की ओर से भी पवार का अभिनंदन किया गया और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments