
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से डोम्बिवली(प)जोंधले कॉलेज सभाग्रह में नये साल पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया,इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद तुम्बारे कहार ने स्नेह सम्मेलन को सम्बोधित किया।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर मुंबई में अपने समाज के लिए एक भवन(गरीब छात्रों के लिए हॉस्टल) का होना जरूरी है,यह प्रस्ताव रखा जिसका समाज के सभी लोगों ने अपना समर्थन किया।
इस मौके पर डॉ संतोष पठारे(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)सुजीत गौड़(राष्ट्रीय महासचिव)डॉ बबन तुम्बारे(राष्ट्रीय सलाहकार)उमाशंकर कहार(प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान)गीता गौड़,कृष्णा गौड़ ने भी स्नेह सम्मेलन को सम्बोधित किया।
ओमप्रकाश केवट(राजस्थान टौंक जिला महामंत्री)राजकुमार कहार(प्रदेश मंत्री)रोहित कहार,राधे रमण कहार,कृष्णा गौड़,अवधनारायण गौड़,दिवान धिवर,प्रमोद वर्मा,नागेंद्र गौड़,जनार्दन कश्यप के अलावा कहार और गौड़ समाज के सैकड़ों लोग स्नेह सम्मेलन में शामिल थे।आरम्भ में कहार समाज की कुलदेवी मुम्बा देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित हुई।
समापन पर आयोजक राजेश खन्ना(ऐश नारायण गौड़)ने सभी मंचासिन अतिथिओं को शाल और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन और दिल से आभार व्यक्त शेष नारायण गौड़ ने किया।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट