July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिवक्ताओं ने चक्का जाम कर जताया विरोध, सौपा ज्ञापन

उतरौला बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।लेखपाल व अधिवक्ताओ के बीच चल रहे विवाद को लेकर अधिवक्ताओ ने बलरामपुर बस्ती मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध जताया।अधिवक्ता संघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील गेट के सामने बलरामपुर बस्ती मार्ग पर चक्का जाम का विरोध दर्ज कराया।वकीलो के जाम के चलते दो घण्टे आवागमन बाधित रहा।धरना प्रदर्शन स्थल पर पहचे ए डी एम को अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा।ए डी एम ने वार्ता के जरिये मामले के हल निकालने के लिए अधिवक्ता संघ को बुधवार को आमंत्रित किया है।
इस जाम के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। चक्का जाम में प्रदर्शन स्थल पर अधिवक्ताओ को सम्बोधित करते हुई लकी खान ने कहा कि तहसील उतरौला लूट का अड्डा बनकर रह गया है बिना पैसे के कोई भी काम नही हो पा रहा है।अमित श्रीवास्तव ने कहाकि तहसीलदार व एस डी एम के रहते न्याय मिल पाना सम्भव नही है,इनके स्थान्तरण तक आंदोलन चलता रहेगा।राम चन्दर जायसवाल ने आर पार की लड़ाई का ऐलान हो चुका है अब अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर चुका है जो प्रशासन की नाकामी दर्शाती है।विदित हो कि अपनी मांगों को लेकर 23 दिसम्बर से अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिष्कार कर रहा है व 2 जनवरी से क्रमिक अनशन कर विरोध दर्ज करा रहा है।मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने आयुक्त,जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी,विधायक राम प्रताप वर्मा सहित शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था,लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।अधिवक्ता संघ ने चक्का जाम व जेल भरो आंदोलन के लिये निर्णय लिया है, जिसकी सूचना एक सप्ताह पूर्व दे दी थी ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया।चक्का जाम की सूचना पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुचकर अधिवक्ताओ से वार्ता की गई और मामले के निस्तारण के लिये बुधवार को अधिवक्ताओ संघ के प्रतिनधि मण्डल को आमंत्रित किया।धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुचे अपर जिलाधिकारी उतरौला को 9 सूत्रीत ज्ञापन अधिवक्ता संघ ने सौपा।ज्ञापन में लेखपाल बृजेश सिंह,व बेचन राम शास्त्री के निलंबन व स्थान्तरण ,अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे ववापस लेने व,तहसीलदारके साथ एस डी एम के स्थनन्तरण की माँग ,ज्ञापन के माध्यम से किया।आरोप है की तहसील में छोटे कामो को लेकर धन उगाही की जा रही है , सहित अन्य मागे शामिल है।अधिवक्ता संघ के चक्का जाम प्रदर्शन को लेकर श्रीदतगंज, गेंडास बुजुर्ग,व उतरौला थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।चक्का जाम प्रदर्शन में एम्बुलेंस,स्कूली वाहनों व दिव्यागों को आने जाने की छूट दिया गया और शेष वाहनों का आवागमन दो घण्टे तक बाधित रहा।अधिवक्ताओ के आंदोलन के चलते वाहनों को कोतवाली सीमा पर ही रोक दिया गया। धरना प्रदर्शन मे अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, महामंत्री गयासुद्दीन,अनीसुल हसन,शाहबाज फजल, रुद्रेश सिंह, नजीब हैदर,शादाब अहमद जितेंद्र चौधरी,नसीम अहमद,प्रह्लाद यादव,बेनी माधव तिवारी, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,जयकरन भारती,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,,बबर अली इजहारुल ,शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ता संघ के आंदोलन के चलते 23 दिसम्बर से कार्य बहिष्कार के चलते वादकारियों को वापस लौटना पड़ रहा है। आंदोलन कब तक समाप्त होगा सम्भावना नही दिख रही है।