February 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। रेवन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम में संसोधन के विरुद्ध विरोध- प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में पेशकार आलोक सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता अधिनियम 1961 को अधिवक्ता संसोधन प्रस्तावित बिल 2025 द्वारा बदले जाने पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर अधिवक्ता लामबंद हैं। यह प्रस्तावित बिल अधिवक्ताओं के हितों पर कुठाराघात व लोकहित में विपरीत है।
अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा ने कहा कि इस प्रस्तावित बिल का रेवन्यू बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है। केंद्र सरकार द्वारा मनमानी एवं तानाशाही रवैया से पूंजीवादी व्यवस्था के तहत न्यायपालिका पर कब्जा किए जाने की व्यवस्था बनाया जा रहा है। इस दौरान महामंत्री परमात्मा सिंह,श्रीधर सिंह, राम आसरे शुक्ल,रामसेवक सिंह, सरोज नारायण मिश्र, राघवेन्द्र उपाध्याय,सनत त्रिपाठी, रामस्वरूप सावरकर,अवधेश उपाध्याय,सेराज अहमद, संजय मिश्र, जितेंद्र यादव, बबलू यादव, रविंद्र शर्मा, राम प्रताप यादव, उमाकांत विश्वकर्मा,अभिषेक अग्रहरि,अमित जायसवाल,गोरख चौरसिया, संजय यादव,राहुल सहित सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें।