भाजपा पर आप नेता भारद्वाज का तंज
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी दिल्ली में नवरात्रि व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों के बीमार पड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि पवित्र अवसर पर खाए जाने वाले शुद्ध भोजन में भी मिलावट होना बेहद गंभीर है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/heavy-rains-inundate-hyderabad-disrupt-traffic-movement/
मंगलवार सुबह से जहाँगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों में 150-200 लोगों ने कुट्टू का आटा खाने के बाद उल्टी और बेचैनी की शिकायत की। सूचना मिलते ही लोगों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया।
बीजेआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि सभी रोगी उल्टी की शिकायत लेकर आए थे, लेकिन किसी को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी और कोई भी मामला गंभीर नहीं पाया गया।
https://rkpnewsup.com/azam-khan-released-from-jail-sp-leaders-welcome-courts-decision/
दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है। बीट स्टाफ और सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों के ज़रिए स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को सतर्क किया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ज़रा सोचिए, नवरात्रि में व्रत रखने वालों के शुद्ध माने जाने वाले खाने में भी मिलावट हो रही है और चार इंजन वाली सरकार डांडिया खेलने में मस्त है।”
नवरात्रि के पावन अवसर पर जब लाखों लोग व्रत रखकर कुट्टू के आटे जैसे विशेष खाद्य पदार्थ ग्रहण करते हैं, उस दौरान मिलावट का यह मामला न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रशासनिक निगरानी की भी पोल खोलता है।
