August 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला ‘एल’ विभाग में प्रशासनिक फेरबदल : निवेदन तोरणे को एल-4 प्रभाग का अतिरिक्त कार्यभार

“जब तक तोडूंगा नहीं, तब तक छोड़ूंगा नहीं” – सिंघम स्टाइल में कार्रवाई की उम्मीद

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कुर्ला स्थित ‘एल’ विभाग में प्रशासनिक स्तर पर एक अहम फेरबदल किया गया है। विभाग के सहायक अभियंता किरणकुमार अन्नमवार के व्यक्तिगत कारणों से अवकाश पर चले जाने के बाद, उनका अतिरिक्त कार्यभार दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे को सौंपा गया है। यह आदेश 4 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।

इस फेरबदल के साथ निवेदन तोरणे अब अपने मूल पद के साथ-साथ एल-4 प्रभाग के सहायक अभियंता की अस्थायी जिम्मेदारी भी संभालेंगे। उनकी कार्यशैली और सख्त रुख को देखते हुए स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और शिकायतकर्ताओं में काफी उम्मीद जगी है।

“सिंघम स्टाइल” में कार्रवाई की चर्चा ,प्रभाग क्रमांक 168 के निवासी पहले से ही तोरणे की छवि एक सख्त और निष्पक्ष अधिकारी के तौर पर देखते आए हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्रचलित स्लोगन –
“जब तक तोडूंगा नहीं, तब तक छोड़ूंगा नहीं”अब स्थानीय अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की संभावनाओं को बल दे रहा है।

बांधकाम माफिया और भूमाफिया में मचा हड़कंप ,निवेदन तोरणे के नाम की घोषणा होते ही अवैध निर्माणों से जुड़े माफिया वर्ग में हलचल मच गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तोरणे अपने “एक्शन मोड” में कब उतरते हैं और किस प्रकार स्थानीय समस्याओं, अवैध निर्माणों और भ्रष्ट प्रथाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं।

स्थानीय समाजसेवियों की प्रतिक्रिया,स्थानिक समाजसेवियों ने इस फेरबदल का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि निवेदन तोरणे की सख्त निगरानी और तेज कार्रवाई से क्षेत्र की स्थिति में जल्द सुधार होगा। कई नागरिकों का कहना है कि अब तक जो शिकायतें अनसुनी रह जाती थीं, अब उन पर कार्यवाही की पूरी उम्मीद है।