
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०) परीक्षा-2023 के सकुशल संचालन हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की संयुक्त अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दिनांक 27 जुलाई 2025 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इनमें खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में 11, दुधारा में 1, मेहदावल में 3, बखिरा में 1, धनघटा में 2 और महुली थाना क्षेत्र में 1 परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षा का समय प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है, जिसमें कुल 8304 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।
दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थियों के कारण खलीलाबाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु कस्बे को पांच सब-सेक्टरों में विभाजित किया गया है। यहां एआरटीओ व यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि यातायात साधनों की व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित रहे।
बैठक में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, एसडीएम सुधीर कुमार, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, सीओ अजय सिंह, सीओ प्रियम राजशेखर पांडेय, सीओ ट्रैफिक अभयनाथ मिश्र, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, एआरटीओ पियंवदा सिंह, बीएसए अमित सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
