
—XXXXX——
ईश्वर का घर मेरा मनमंदिर हो,
प्रेम सुधा सदा इसमें रख लूँ मैं,
नर देह मिली है मुझको जिसको,
हरि नाम सदा मन से जप लूँ मैं।
सद्भाव अभाव न मेरे मनमानस में,
कुविचार कुसंग कभी न रहा करते,
दुःख-दर्द बड़े इस देह को हैं मिलते,
कर्मन का फल सहा न सहा करते।
वैभव ऐश्वर्य का गर्व नहीं करते,
श्रमशील, सुशील सदैव रहा करते,
जग में मिलते वह मानुष कम ही हैं,
जिनको सब लोग महान कहा करते।
दो तथ्य सत्य महत्व पूर्ण होते हैं,
ईश्वर का घर और ईश्वर का डर,
ईश्वर के घर सदा कृपा बरसती है,
व डर से दुनिया गुनाह नहीं करती है।
पीछे मुड़ का आदेश मिल जाते ही,
पहला सैनिक आख़िरी, आख़िरी
सैनिक पहले नंबर पर आ जाता है,
आदित्य स्थान स्थाई नहीं होता है।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा