योगा, प्राणायाम और व्यायाम से
ध्यान मनन चिंतन और स्मरण से,
तन की मन की सुस्ती मिट जाती है,
तन मन की सक्षमता बढ़ जाती है।
मन के भ्रम संदेह दूर हो जाते हैं,
तन के क्लेश कष्ट मिट जाते हैं,
आशा और आनन्द बढ़ जाते हैं,
शांति व सुकून एहसास कराते हैं।
जो मेरा है मुझको मिल जाता है,
जो मेरा नहीं है वह नहीं चाहता हूँ,
जीवन में सद्प्रवृत्ति बढ़ने लगती है,
ईश्वर पर आस्था विश्वास अटल है।
ईश्वर पर आस्था व विश्वास
जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है,
आदित्य वही कर्ता है वही धर्ता है,
वही तो सबका भाग्य विधाता है।
अच्छे कर्मों का लेखाजोखा हर
समय पर बराबर करते रहना है,
आदित्य स्वयं नहीं कर लेंगे तो,
वह भी परमात्मा को तो करना है।

- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी