
धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।महानगर की महादेव पुरम कॉलोनी स्थित आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 13 जुलाई को हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत वैदिक रीति से श्रीसत्यनारायण कथा, हवन और पूजन से की गई, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चल टिकट परीक्षक बाबूलाल मिश्र उपस्थित रहे। कथा समापन के उपरांत उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से—अशोक कुमार सिंह – अध्यक्ष,महेन्द्र नाथ पांडेय – महामंत्री ,श्रीनारायण श्रीवास्तव – सचिव दीनदयाल मिश्र – उपाध्यक्ष ,श्याम मोहन पांडेय – कोषाध्यक्ष को विधिवत रूप से शपथ ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रमुख रूप से आर. एस. यादव, एस. पी. मिश्र, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, हितेंद्र यादव, बी. के. पांडेय, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी सहयोगियों, कॉलोनी वासियों और अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी कॉलोनी को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम और विकास कार्य कॉलोनी वासियों के सहयोग से ही संभव होंगे और इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि बाबूलाल मिश्र ने समाज की एकता, समर्पण और सहयोग भावना की सराहना करते हुए नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी