December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडी स्वास्थ्य ने औचक निरीक्षण कर देखीं अस्पताल की व्यवस्थाएं

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीएचसी पयागपुर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए शनिवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 जयंत कुमार ने औचक निरीक्षण किया जिसको लेकर सीएचसी में हड़कंप मचा रहा उन्होंने इमरजेंसी कक्ष वार्ड सहित ओपीडी में डाक्टरों के मरीजों से व्यवहार को देखा साथ ही बाहर की दवाएं किसी कीमत पर नहीं लिखने की सख्त हिदायत दी और उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शासन पूरी तरह सक्रिय है किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें औचक निरीक्षण में उन्होंने इमरजेंसी ओपीडी पैथालाजी दवा वितरण कक्ष के अलावा पूरे परिसर की साफ सफाई को भी देखा जिस पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जयंत कुमार ने अधीक्षक डॉक्टर धीरेन्द्र तिवारी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश भी दिया और बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही मरीजों को उपचार मिलना चाहिए लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्रवाई होगी।