April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर जिले में चला अभियान हुई कार्यवाही

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध जनपद देवरिया में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत- विभिन्न थानों पर कार्यवाही की गई ।
थाना तरकुलवा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त भंगा उराव पुत्र सानी उरांव निवासी सूपा थाना भरनो पोस्ट पाबेया भरनो जनपद गुमला झारखण्ड को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से कुल 09 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया । थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त बसन्त कुमार पुत्र राजू सिंह निवासी बैजनाथपुर उर्फ खानपुर थाना अहियापुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से कुल 12 लीटर अवैध बीयर बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया । इसके पश्चात देवरिया पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है- जनपदीय पुलिस द्वारा 170 बीएनएस के अन्तर्गत 40 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-वाहन चेकिंग के दौरान 77 वाहनों से 78,000/- रूपये शमन शुल्क (ई-चालान) किया गया।