Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबांसी नदी पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार, मेला से पूर्व होगी सफाई

बांसी नदी पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार, मेला से पूर्व होगी सफाई

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में बांसी नदी के पुनरोद्धार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों के साथ बांसी नदी से सटे ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।बैठक में जानकारी दी गई कि नदी की कुल 114 किमी लंबाई को सेक्टरों में विभाजित कर कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 0 से 60 किमी तक का क्षेत्र सिंचाई खंड-2 तथा 60 से 114 किमी तक का क्षेत्र बाढ़ खंड के अंतर्गत आता है। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान नदी का ड्रोन से लिया गया वीडियो भी देखा।डीएम ने निर्देश दिया कि बांसी मेला से पूर्व सफाई का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने इसे सामाजिक अभियान का रूप देने की बात कहते हुए सभी ग्राम प्रधानों से श्रमदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की अपील की।बैठक में बताया गया कि नदी जीर्णोद्धार हेतु 6 करोड़ 22 लाख रुपये का डीपीआर शासन को भेजा जाएगा। वहीं, टाइड फंड के अंतर्गत प्राप्त 2 करोड़ रुपये में से 1.5 करोड़ बांसी नदी और 50 लाख हिरण्यवती नदी के लिए खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जलकुंभी की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के उपाय किए जाएंगे।डीएम ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी के तहत कार्ययोजना अनुसार तय समयसीमा में काम शुरू करें। एक सप्ताह, 15 दिन और एक माह में पूर्ण होने वाले कार्यों का अलग-अलग उल्लेख करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नदी किनारे सरकारी भूमि पर तालाब एवं केले की खेती प्रशासन की देखरेख में कराने तथा प्रदूषण विभाग को भी समिति में शामिल करने का आदेश दिया गया।उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है, जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता तब तक ग्राम प्रधानों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन के सहयोग से इसे सामाजिक अभियान के रूप में लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा राकेश, खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments