नवल्स नेशनल एकेडमी उनवल में युगल मूर्ति अनावरण एवं सम्मान समारोह
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर के उनवल स्थित नवल्स नेशनल एकेडमी में शब्द-शब्द पुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं गुरुमाता नवलपति त्रिपाठी की युगलमूर्ति का अनावरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी साहित्य सम्वेदना एवं संस्कार की थाती थे, उन्होंने साहित्य सम्वेदना एवं संस्कार को सही अर्थो मे प्रमाणित किया था, उनके विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आज शिक्षा, साहित्य और समाज अपने को आलौकित कर रहा है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि आचार्य त्रिपाठी जी साहित्य में संस्कार और अनुशासन के साक्षात प्रतिमूर्ति थे, शब्दपुरूष आचार्य त्रिपाठी जी की साहित्य यात्रा को आज की पीढ़ी बखूबी आगे बढ़ा रहीं हैं, आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने शास्त्र के हवाले से कहा कि “माता पृथ्वी से भारी और पिता आकाश से भी बड़ा होता है” इसे वास्तव में डॉ. संजयन त्रिपाठी ने चरितार्थ किया है, इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ महामहिम राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल द्वारा शब्दपुरूष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं नवलपति त्रिपाठी की युगलमूर्ति का अनावरण किया गया, साथ ही स्मृति वाटिका में वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात अतिथियों द्वार माँ सरस्वती एवं आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवँ गुरुमाता नवलपति त्रिपाठी के चित्र पर दिप प्रज्वलन पुष्प-अर्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रणव दूबे किया, सम्मान समारोह में शिक्षा एवं साहित्य सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए लगभग सौ से अधिक विभूतियों को सम्मानित किया गया, स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय नवल्स नेशनल एकेडमी समूह के चेयरमैन डॉ. संजयन त्रिपाठी ने किया, आभार ज्ञापन पूर्वाचल हिन्दी मंच के अध्यक्ष प्रो. रामदरश राय ने किया, मंच पर प्रो. अनन्त मिश्र, प्रो. के. सी. लाल, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ल, विधायक चिल्लुपार राजेश त्रिपाठी, विधायक खलीलाबाद अंकुर राज त्रिपाठी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक मेहंदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, पूर्व विधायक टी.पी. शुक्ल, भाजपा नेता सृंजय मिश्र, भानु प्रकाश मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा युधिष्ठिर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दूबे, महेश उमर, सरोज शुक्ल, गंगा राय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया, सभी अतिथियों को अंगवस्त्र स्मृतिचिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर नवल्स ग्रुप की अधिशासी निदेशक किरन त्रिपाठी, निदेशक डॉ. प्रांजल एस त्रिपाठी, प्रखर त्रिपाठी, रामानन्द पाण्डेय उर्फ पगड़ी बाबा, पीयूष माधव त्रिपाठी, प्रधान प्रदीप सिंह, अकादमिक निदेशक डॉ. विनय कुमार झा, डॉ. अरविंद सोनी, बबीता शर्मा, अजीत दीक्षित, घनश्याम पाण्डेय, शारदा प्रसाद पाण्डेय आदि ने सम्मानित किया, इस अवसर पर गोरखपुर से आए प्रो. विमलेश मिश्र, प्रो. प्रत्यूष दूबे, प्रो. आमोद राय, अजय तिवारी, डॉ. शाकिर अली, प्रो. राकेश पाण्डेय, डॉ. विनय मोहन त्रिपाठी, डॉ. अंगद सिंह, डॉ. प्रेम शंकर शुक्ल, डॉ. सुधीर राय, डॉ. विक्रम मिश्र, सोनू राय, डॉ. राहुल राय, श्रीकान्त मिश्र, डॉ. फूलचन्द गुप्त, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. परितोष त्रिपाठी, चंद्रभान त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी ।
More Stories
श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा का हुआ समापन रात भर झूमे लोग
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर