December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर नगर पंचायत में गंदगी का अंबार दुश्वारियां झेल रहे वार्ड वासी

इस संदर्भ में जनसूचन पोर्टल पर लगा दिया गलत रिपोर्ट

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत सलेमपुर की अनदेखी से नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 लोहिया नगर की जनता दुश्वारियां झेल रही है ।बार बार संज्ञान देने के वावजूद भी वार्ड की समस्या के तरफ नगर पंचायत के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा । लोहिया नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रवि भूषण ने वार्ड की समस्या के समाधान हेतु जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की जिसका नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने गलत रिपोर्ट भी लगा दिया इस संदर्भ में सभासद प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी देवरिया से भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।पूरा प्रकरण जल जमाव का है वैसे इस समय सलेमपुर विकाश क्षेत्र में डेंगू ने अपना पैर पसारा हुआ है । जल जमाव और गंदगी इस वार्ड में बीमारियों को दावत दे रही है । लोहिया नगर वार्ड में जल निकाशी हेतु बना नाली जाम है इसकी सफाई और जल निकाशी शुरू करने की मांग महीनों से वार्ड के लोग कर रहे है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार आंख और कान बंद कर बैठे है ।