शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर विकासखंड के कस्बा गढ़िया रंगीन स्थित, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण, खाताधारकों को काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है।आरोप है कि बैंक कर्मी दिनभर शाखा में बैठकर मनमानी करते हैं।शाखा पर लेन-देन को आने वाले ग्राहकों को बैंक के सामने स्थित जन सेवा केंद्रों पर टरका देते हैं।
लोगो का आरोप है जब कि दलालों के भुगतान बिना रोक-टोक किए जाते हैं। ग्राहकों को खाता खुलवाने से लेकर पासबुक एंट्री तक को कई कई चक्कर लगाने पड़ रहें है।सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज से आई महिलाओं व बुजुर्गों को हो रही है।गांव मलरिया मिर्जापुर के पूर्व प्रधान हरीश सिंह, अमरेड़ी के मुदित मोहन सक्सेना ने बताया, बैंक शाखा में दलालों का बोलबाला है और उन्हें कर्मचारियों का भरपूर संरक्षण प्राप्त है।किसानों के लोन बिना दलाल के पास नहीं होते हैं। अगर कोई किसान बैंक कर्मियों से लोन की बात करता है तो महीनों चक्कर लगाने के बाद भी उसकी फाइल पास नहीं होती है।अन्य छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी खाताधारकों को कई कई बार चक्कर लगवाए जा रहे हैं।उन्होंने उच्च अधिकारियों से बैंक शाखा की गोपनीय जांच करा कर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि