
अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के विजय गौड़ के रूप में हुई है, जो लंबे समय से ढाबे पर काम करता था। काम के दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।
ढाबे पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।