
देवघर, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सावन के पावन महीने में देवघर के बासुकीनाथ धाम में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के चलते कांवरिया मार्ग पर लगा एक टेंट अचानक गिर गया। इस दुर्घटना में टेंट के नीचे दबकर 7 श्रद्धालु घायल हो गये, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और तत्काल मलबा हटाकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश शुरू हुई थी, जिसके कारण टेंट का संतुलन बिगड़ गया और वह देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। घटना के बाद श्रद्धालुओं में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन ने क्या कहा:
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अस्थायी टेंटों की मजबूती की जांच की जा रही है, और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
सावन में उमड़ी भीड़:
सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन इस हादसे ने व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, रैंक की बाध्यता समाप्त
390 करोड़ की ड्रग्स जब्ती: साकीनाका पुलिस की बड़ी कामयाबी, कर्नाटक में मारा छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार