
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) देर रात राजधानी लखनऊ में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निजी आवास पर आ धमके।
दरअसल, हाल ही में मंत्री द्वारा छात्रों को “गुंडा” कहे जाने पर ABVP कार्यकर्ताओं में गहरी नाराज़गी है। इसी के विरोध में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने मंत्री आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की, गालियां दीं और पथराव तक कर डाला।
सूत्रों के मुताबिक हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर छात्रों को चिरौरी करके समझाना पड़ा और बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से हटाया गया। इस दौरान राजभर परिवार के सदस्य घर के भीतर ही मौजूद रहे, लेकिन माहौल बिगड़ने के कारण कोई भी बाहर नहीं निकला।
काफी देर तक ABVP कार्यकर्ता आवास के बाहर डटे रहे और राजभर के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन करते रहे। हालांकि स्थिति पुलिस हस्तक्षेप के बाद काबू में आ गई, लेकिन देर रात तक मंत्री आवास पर तनाव का माहौल बना रहा।
अभी तक इस प्रकरण में किसी गिरफ्तारी या मुकदमे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।