
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लगभग ढाई साल से फरार एक कैदी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कैदी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा था और 29 दिसंबर 2022 को देवरिया जिला कारागार से फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी उपेन्द्र पाण्डेय रामपुर केबरईपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। फरारी के दौरान उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।
एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी को जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी गुजरात के सूरत शहर के शिवशक्ति नगर सोसाइटी इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद 13 अगस्त को टीम ने वहां छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार कैदी को ट्रांजिट रिमांड पर देवरिया लाया गया और शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार होने से जुड़े मामले की जांच पहले से चल रही है, जिसमें अब उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी कड़ियां जुड़ने की संभावना है।
