July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कंबाइन से निकली चिंगारी से करीब 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत गेहूं की कटाई करने के दौरान कंबाइन से अचानक निकली चिंगारी से करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों के खेत में पक्क कर तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।दोपहर में तेज हवा चलने के कारण आग का विकराल रूप ने करीब सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को जला कर राख कर दिया।
लोगों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति का कंबाइन शुक्रवार को दोपहर में अकटहा गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति के गेहूं की फसल का कटाई कर रहा था।उसी दौरान कंबाइन से अचानक चिंगारी निकली।जिससे विशुनपुरा,लोहरौली,अकटहा,हतवा गांव के किसानों के पककर तैयार गेहूं के खेत में आग लग गई।तेज पछुवा हवा के चलने के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया।आग की लपट और धुआं देख क्षेत्रीय ग्रामीणों समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।लोगों ने बताया कि कुछ ही देर में आग से करीब पचासों बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।उधर सूचना पर फायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंची तक लोग आग पर काबू पा लिए थे।
आग से इंद्रदेव गुप्ता,रामायण गौड़,हरिद्वार मद्धेशिया,रघुनाथ भारती,दीना भारती,सुभाष गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,तूफानी ठाकुर,अनवर अंसारी, रामाशीष ठाकुर,मुस्तफा,हामिद,बृजेश तिवारी, शंभू नारायण चौबे,राम यादव,दीना यादव, जमाल अंसारी आदि किसानों के करीब 40 बीघा खेत में पककर तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।उधर सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल मौके पर पहुँचकर घटना का मौका मुआयना किया।