
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (यूपीसीएसी), लखनऊ ने प्रोफेसर डॉ. राजर्षि कुमार गौड़, प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, को ‘ सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार 2024-25 ‘ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार उन्हें जैव प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और वायरोलॉजी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
डॉ. गौड़ ने 130 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और कई प्रतिष्ठित प्रकाशन कंपनियों से 30 से अधिक संपादित पुस्तकें प्रकाशित की हैं। वे नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंडिया के सदस्य हैं और इंडियन वायरोलॉजिकल सोसाइटी तथा रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी, लंदन के फेलो हैं।
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से डॉ. गौड़ को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज