Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअभिषेक बच्चन बोले—“हर कलाकार का लेटेस्ट काम होना चाहिए बेस्ट”, फिल्म 'कालीधर...

अभिषेक बच्चन बोले—“हर कलाकार का लेटेस्ट काम होना चाहिए बेस्ट”, फिल्म ‘कालीधर लापता’ को बताया दिल छू लेने वाली कहानी

भोपाल | (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि किसी भी कलाकार का हालिया काम ही उसका सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। भोपाल में अपनी आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “अगर मैं 10 साल पहले जैसा ही अभिनय आज करूं और उसमें सुधार ना दिखे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि हर फिल्म के साथ खुद को बेहतर करूं।”

अभिषेक की नई फिल्म 4 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। इसका निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा की चर्चित निर्देशक मधुमिता ने किया है। उन्होंने इससे पहले तमिल फिल्म केडी (करुप्पूदुरई) बनाई थी। फिल्म में भोपाल के बाल कलाकार दैविक बाघेला ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

“अगर प्रोमो पसंद न आए, तो मत देखिए फिल्म”
फिल्म की कहानी के बारे में पूछे जाने पर अभिषेक ने बेबाकी से कहा, “अगर मुझे आपको समझाना पड़े कि यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए, तो इसका मतलब है कि हमसे कहीं न कहीं चूक हुई है। हमारा काम कहानी दिखाना है। अगर प्रोमो देखकर अच्छा लगे, तभी देखिए।” उन्होंने बताया कि यह फिल्म दो दोस्तों बल्लू और काली की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जिसमें वह ‘कालीधर’ नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसकी याददाश्त कमजोर है और जिसने ज़िंदगी में कई धोखे झेले हैं।

दैविक की अदाकारी की तारीफ, बोले—“मैंने उनसे भी सीखा”
फिल्म में बल्लू का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार दैविक बाघेला की अभिषेक ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “दैविक बहुत प्रतिभाशाली हैं, उनसे मैंने भी बहुत कुछ सीखा। भविष्य में उनके साथ फिर काम करने की इच्छा है।” दैविक ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है और अब तक वह थियेटर में सक्रिय थे। “थिएटर और फिल्मों की एक्टिंग में फर्क होता है, जिसे मैंने इस फिल्म से सीखा,” उन्होंने कहा।

भोपाल से जुड़े अभिषेक के निजी रिश्ते
भोपाल के साथ अभिषेक बच्चन का गहरा जुड़ाव है। यहां उनकी मां जया बच्चन का मायका है और उनके कई रिश्तेदार आज भी शहर में रहते हैं। अभिषेक ने कहा, “भोपाल आना हमेशा खास होता है। काम के बाद नानी से मिलने और समय बिताने का मौका भी मिलता है।”

निर्देशिका मधुमिता ने बताई फिल्म की थीम—’दोस्ती’
फिल्म की निर्देशिका मधुमिता ने बताया कि ‘कालीधर लापता’ की आत्मा ‘दोस्ती’ है। “कालीधर की जिंदगी में जब बल्लू आता है, तो उसकी दुनिया बदल जाती है। अगर दर्शक इस फिल्म से पांच मिनट की भी खुशी महसूस कर सकें, तो हमारा मकसद पूरा हो जाएगा,” उन्होंने कहा।

हाल में रिलीज हुई थी ‘हाउसफुल 5’
अभिषेक की हालिया फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी कुछ समय पहले रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी नजर आए। हालांकि ‘कालीधर लापता’ एक भावनात्मक और संवेदनशील विषय पर आधारित है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देने का वादा करती है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments