August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेदिनीपुर जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, जेब में मिली डायरी से हुई पहचान

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भोजपुर जिले में रेल हादसे का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी 20 वर्षीय युवक विक्की द्विवेदी की दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। वह पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर स्थित अपने ननिहाल घूमने जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जीआरपी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक की जेब से एक छोटी डायरी बरामद हुई, जिसमें घरवालों के मोबाइल नंबर दर्ज थे। उसी के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और दुर्घटना की सूचना दी।

दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन आरा पहुंचे, जहां जीआरपी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके हवाले कर दिया गया। युवक की असमय मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

रेल प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, चलती ट्रेन से असंतुलित होकर गिरने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं, जीआरपी ने मृतक की पूरी जानकारी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।