
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान 32 वर्षीय शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से औरैया जिले के निवासी हैं और फिलहाल नोएडा में रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शैलेंद्र यादव लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद से जूझ रहे थे। इसी तनाव के चलते वे लखनऊ आए और मुख्यमंत्री आवास के सामने गले में फंदा डालकर पेड़ से लटकने की कोशिश की।
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए शैलेंद्र को तुरंत पकड़ लिया और बड़ी अनहोनी को टाल दिया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में शैलेंद्र ने स्वीकार किया कि वे संपत्ति विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुए। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
More Stories
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश सरकार का प्रशासनिक सुधार: 20 PPS अधिकारी IPS में पदोन्नत — सूची