Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedटेंट का सामान लेने मैरवा बजार जाने को निकला युवक लापता

टेंट का सामान लेने मैरवा बजार जाने को निकला युवक लापता

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनपुर बजार निवासी रमाकांत चौरसिया ने बनकटा थाने में तहरीर देकर अपने कुल तीन बेटों में से दूसरे नंबर के लड़के कृष्णा चौरसिया उम्र करीब 25 वर्ष के दिनांक 02/02/024/को समय दोपहर के करीब एक बजे से अपनी माता को मोटर साइकिल से अपने ही एक घर से दूसरे घर को जो सलेमपुर मैरवा मार्ग के बगल स्थित बजाज मोटर साइकिल एजेंसी के पास है छोड़कर यह कह कर निकला कि हम अपने टेंट हाउस का सामान लेने बिहार राज्य के मैरवा बजार को जा रहे हैं।
वावजूद इसके जब युवक देर साम तक घर नहीं लौट सका तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई जो युवक की तलाश शुरू कर दिए
जिसके बाद युवक के पास मौजूद फोन 9161496256, 9161499603 को मिलाए जो घंटी तो बजती रही किंतु घंटी बजने के बावजूद कोई प्रति उत्तर नहीं मिला। इसके बाद परिजन ने अपने तमाम रिश्तेदार मित्र के यहां पता लगाए फिर कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच देर रात 7:00 से 8:00 बजे रात्रि तक फोन की घंटी बजते रहने की बात बताई जा रही है। युवक का फोन किसी के द्वारा रिसीव नहीं किया जा सका। जो अभी बन्द है।परिजनों का कहना है युवक हीरो होंडा मोटरसाइकिल से बिहार राज्य के मैरवा बाजार को गया था बनकटा थाने में दिए अपनी तहरीर में परिजन ने गुमसुदगी दर्ज कर कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग की है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments