Friday, January 16, 2026
HomeUncategorizedनाई की दुकान पर कहासुनी में युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला,...

नाई की दुकान पर कहासुनी में युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

(सिद्धार्थनगर से आलोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट )


मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर। (राष्ट्र की परम्परा)मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया कस्बे में एक नाई की दुकान पर कहासुनी के बाद युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में युवक के गर्दन और पेट पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चांदेगढ़िया गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल सोमवार देर शाम चेतिया कस्बे में स्थित नाई की दुकान पर बाल कटाने गया था। दुकान के मालिक अशोक से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अशोक ने उस्तरे से विशाल के गर्दन और पेट पर वार कर दिया। हमले में विशाल के पेट में गंभीर चोट लगने से आंत बाहर आ गई।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ घायल विशाल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार जारी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

मामले की सूचना पाकर मिश्रौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी नाई अशोक की तलाश में दबिश तेज कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments