Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रेन हादसे में सूरत से घर लौट रहे युवक की मौत

ट्रेन हादसे में सूरत से घर लौट रहे युवक की मौत

बरियारपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्योहार मनाने गुजरात के सूरत से अपने घर लौट रहे एक युवक की रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां युवक ट्रेन से गिर गया और उसकी जान चली गई।

​मृतक की पहचान अमरजीत चौहान (25), निवासी बसदेवा, थाना भोरे, जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई है। अमरजीत सूरत में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और दीपावली/छठ के लिए घर वापस आ रहा था।

यह भी पढ़ें – सनसनीखेज हत्या: दीपावली पर बेटे ने मां का गला काटा; मानसिक रूप से परेशान था आरोपी

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अहिल्यापुर स्टेशन के पास वह चलती ट्रेन से गिर गया और तुरंत ही ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसका दाहिना पैर कट गया और अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

​हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी भटनी, पीआरबी टीम और बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक के पास उसका मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की गई।

​अमरजीत अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके निधन की खबर सुनते ही बसदेवा गांव में मातम पसर गया। मां जिलेबिया देवी और भाइयों नागेंद्र व सत्येन्द्र चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – टैरिफ विवाद का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात घटा, 24 देशों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

​थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि शव की पहचान कराकर परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments