
बांका/झारखंड(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।एक शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड स्थित माल भंडारीडीह गांव की है, जहां बारात में बारातियों की संख्या को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
मृतक की पहचान बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रनिया गांव निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद तौसिफ के रूप में हुई है। वह बारात में शरीक होने अपने ननिहाल नोनीहाट होते हुए झारखंड पहुंचा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी समारोह में बारातियों की संख्या अपेक्षा से अधिक होने पर वधूपक्ष के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने मोहम्मद तौसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस जघन्य वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक