Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedसऊदी अरब में सड़क हादसे में युवक की मौत, सदमे में मां...

सऊदी अरब में सड़क हादसे में युवक की मौत, सदमे में मां का भी निधन — एक साथ उठा मां-बेटे का जनाज़ा


खरगपुरा गांव में छाया मातम, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम

बक्सर (राष्ट्र की परम्परा) राजपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में उस समय मातम छा गया जब विदेश से एक बेटे का शव गांव पहुंचा और उसे देखकर सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरगपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय इमामउल हसन विगत कुछ वर्षों से रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में कार्यरत था। वहां विगत 29 जून को वह एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना परिजनों को विदेश से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

काफी प्रयासों और कागजी औपचारिकताओं के बाद गुरुवार को इमामउल हसन का शव गांव पहुंचा। बेटे के शव को देखते ही पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहीं उसकी मां आशिया खातून को गहरा सदमा लगा। परिजनों के अनुसार, उन्होंने बेटे का चेहरा देखा और कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को ही मां और बेटे दोनों का जनाजा एक साथ गांव की गलियों से निकाला गया। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। स्थानीय कब्रिस्तान में दोनों को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि इमामउल हसन मेहनती और विनम्र स्वभाव का युवक था, जो अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु विदेश गया था। उसकी असमय मौत और मां के अचानक निधन ने गांव में गहरा शोक व्याप्त कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि शव को भारत लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि विदेशों में काम कर रहे गरीब मजदूरों के लिए शव लाने की प्रक्रिया को सरल और मददगार बनाया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments