Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित ट्रक और बस में भीषण टक्कर में युवक की मौत

अनियंत्रित ट्रक और बस में भीषण टक्कर में युवक की मौत

जबकि अस्पताल पहुँचते ही एक महिला की मौत हो गयी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह देवरिया बस डिपो से दोहरीघाट के लिए जा रही बस को अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत होगयी जबकि देवरिया ले जाते समय एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम गया और
देखते ही लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी।

जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस जो गुरुवार सुबह सवारी बैठाकर दोहरीघाट के लिए निकला, बस जब बहसुआ व दुबौली के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहीं अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरवा निवासी युवक बिट्टन की मौत हो गई । जबकि घायलों को प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा पीएचसी महेन्द्रनाथ पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज कर देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। वही दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल एक महिला की मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुँचते ही मौत हो गयी।
जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। मामले पर पुलिस प्रशासन सतर्क दृष्टि बनाये हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments