
बलिया (राष्ट्र की परम्परा) एनएच 31 पर स्थित दुबहड़ थाना क्षेत्र के जनाड़ी पुल तिहारे पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि विष्णुदेव यादव, पूजा व नीतू वर्मा (निवासी पांडेयपुर थाना दुबहड़, बलिया) महाशिवरात्रि पर ब्रह्मपुर (बिहार) स्थित बाबा बरमेश्वर नाथ जी का दर्शन करने जा रहे थे। जनाड़ी पुल तिहारे के पास पहुंचे ही थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में पारसनाथ प्रसाद (72) निवासी नियाजीपुर थाना सेमरी, बिहार तथा दूसरी बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने पारसनाथ प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी