Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपीएचसी पर विष विशेषज्ञ की कमी से युवक की मौत, ग्रामीणों में...

पीएचसी पर विष विशेषज्ञ की कमी से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

(भाटपार रानी से बृजेश मिश्र की रिपोर्ट)

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भाटपार रानी में विष विशेषज्ञ डॉक्टर के अभाव में समय पर इलाज न मिलने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाटपार रानी क्षेत्र के बिचली बंधी गांव निवासी एक युवक को बुधवार देर शाम सांप ने काट लिया। परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल, पीएचसी भाटपार रानी लेकर पहुंचे। आरोप है कि वहां विष (सर्प दंश) विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिससे इलाज में देरी हुई और युवक की हालत बिगड़ती गई। बाद में उसकी मौत हो गई।

वायरल हो रहे वीडियो में परिजन और स्थानीय लोग आरोप लगाते दिख रहे हैं कि समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। वीडियो में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों को देखा जा रहा है।

युवक की असमय मृत्यु से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन और ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, राष्ट्र की परंपरा इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता। यह एक गंभीर जांच का विषय है और प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments