
अमेठी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मोहनगंज थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव में शुक्रवार को नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, सरदारगंज निवासी विनोद कुमार (28) शुक्रवार को नाले में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान पानी का बहाव तेज होने और गहराई अधिक होने के कारण वह नाले में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान