December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव निवासी ओम सिंह (28) पुत्र भूपेंद्र सिंह रविवार की दोपहर घर की बिजली सही करते वक्त करेंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक घर की बिजली खराब होने पर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था कि उसका हाथ नंगे तार से स्पर्श हो गया।