November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

बार्डर पर अवैध नेपाली शराब की तस्करी बदस्तूर जारी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ भारत-नेपाल बार्डर पर अवैध नेपाली शराब की तस्करी बढ़ गई है। गुरुवार को ठूठीबारी पुलिस प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर लालपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में अवैध नेपाल निर्मित शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
ठूठीबारी थाना क्षेत्र के बार्डर एरिया में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु कोतवाली प्रभारी नीरज राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को तड़के सुबह पांच बजे लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र के लालपुर गांव में एक मंदिर के पास से नौ सौ शीशी अवैध नेपाल निर्मित शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से तस्करी के जरिए भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया गया। इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल की सस्ती शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। यही नहीं सक्रिय तस्करों द्वारा नेपाल निर्मित शराब को भारतीय सीमा क्षेत्र के गुप्त गोदामों पर डंप कर मांग के अनुरूप महानगरों तक उसकी सप्लाई करने की योजना जरूर होगा। इसे लेकर बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।
नेपाली शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र पुत्र राम आसरे निवासी चटिया टोला लालपुर थाना ठूठीबारी बताया है। बरामदगी टीम में लक्ष्मीपुर खुर्द के चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार, अजीत यादव, पवन गिरी, बेचन यादव शामिल रहे है।
इस संदर्भ में प्रभारी नीरज राय ने बताया कि अवैध नेपाली शराब को जब्त कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।