Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedमहिला का क्षत-विक्षत शव मिला, तेंदुए के हमले या हत्या की आशंका

महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, तेंदुए के हमले या हत्या की आशंका

बिजनौर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, शव की हालत देखकर प्रारंभिक अंदेशा है कि महिला तेंदुए का शिकार हो सकती है। आसपास के जंगल क्षेत्र में पहले भी तेंदुए की मौजूदगी देखी जा चुकी है। हालांकि, वन विभाग के एक अधिकारी ने घटना को तेंदुए का हमला मानने से इनकार करते हुए महिला की हत्या की आशंका जताई है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, महिला शनिवार देर शाम से लापता थी। रविवार सुबह खेतों के पास उसका शव मिला, जो कई जगह से फटा और जख्मी था। मौके पर खून के निशान और संघर्ष के संकेत भी पाए गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। वन विभाग ने भी आसपास के इलाके में तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाने के लिए कैमरा ट्रैप और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

अफजलगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।” वहीं, वन विभाग अधिकारी ने कहा कि “शव पर मौजूद घाव और परिस्थितिजन्य सबूत तेंदुए के हमले से मेल नहीं खाते, इसलिए हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”

इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और इलाके में पुलिस व वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments