
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकिया शुक्ल गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में भूमि विवाद के चलते एक महिला पर चाकू से हमला किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का अपने परिजनों या पड़ोसियों से जमीन के टुकड़े को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला किसी तरह वहां से बचकर सीधे खुखुंदू थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है।
खुखुंदू थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति पर नज़र बनाए हुए है प्रशासन
चकिया शुक्ला गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा: एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत-चीन संबंधों की नई दिशा की उम्मीद
डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पर 9 अधिकारियों का वेतन रोका, 12 को चेतावनी
सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति थी सुषमा स्वराज