Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedतबादलों की बयार: कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक नए थानों पर हुए तैनात,...

तबादलों की बयार: कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक नए थानों पर हुए तैनात, जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल

जिले में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने कई अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और हेड कांस्टेबलों के कार्यस्थलों में फेरबदल किया है। यह तबादले पुलिस अधीक्षक देवरिया के आदेश पर किए गए हैं। इस बदलाव को जिले की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें –लाल किले के पास कार में बड़ा धमाका: 8 की मौत, कई घायल; दिल्ली, यूपी और मुंबई में हाई अलर्ट जारी!

सूत्रों के अनुसार, निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया को प्रभारी सम्मन सेल/न्यायिक सम्मन रोल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेयी अब गू०पी०-112 प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसी क्रम में निरीक्षक अनिल कुमार को वीआईपी सेल, चुनाव सेल एवं साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, उपनिरीक्षक सदन यादव और उपनिरीक्षक औरंगजेब खान को थाना एएचटी में तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक अशोक यादव को थाना एएबटी का कार्यभार दिया गया है, जबकि उपनिरीक्षक बांके यादव को चौकी प्रभारी घाटी, थाना भटनी के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें –फर्जी निवेश योजना चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उपनिरीक्षक जितेश श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी करौंदी, थाना बरियारपुर भेजा गया है, वहीं उपनिरीक्षक शुभम कुमार पाठक को चौकी प्रभारी जेल रोड, थाना कोतवाली बनाया गया है। चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह अब थाना खुखुन्दू में एसएसआई के पद पर सेवाएँ देंगे।

इसके अलावा उपनिरीक्षक जयराम यादव को थाना श्रीरामपुर, मुकेश कुमार को थाना रामपुर कारखाना, शरदेन्द्र तिवारी को थाना भलुअनी, हीराम सिंह को थाना रुद्रपुर, बालेन्द्र प्रताप सिंह को थाना गौरीबाजार और राम बहादुर यादव को थाना खुखुन्दू में नई जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही उपनिरीक्षक सुभाष रश्मि को न्यायिक सम्मन सेल में, जबकि हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और रोहित कुमार सिंह को चुनाव सेल में भेजा गया है। हेड कांस्टेबल कृष्ण मोहन शुक्ल, कांस्टेबल अंकित यादव, रोहित वर्मा, रोहित यादव और विशाल जायसवाल को भी विभिन्न पेशी कार्यों और विशेष सेल में तैनाती दी गई है।

इस फेरबदल से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से जिले में अपराध नियंत्रण और न्यायिक कार्यों में गति आएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments